बॉलीवुड की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी दुनिया भर में फेमस हो चुकी है . वही साउथ स्टार्स की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है . इस समय साउथ के सबसे फेमस एक्टर बन चुके प्रभास को इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्शन स्टार के रूप में देखा जा रहा है . उनकी आखिरी दो फिल्म ” बाहुबली ” की सीरिज में अपने जबरदस्त अभिनय से यह साबित कर दिया है की वोह किसी से कम नहीं है .इसलिए उनकी आने वाली फिल्मो का उनके फैनस बेसब्री से इंतजार कर रहे है .
अपनी फिल्मो की वजह से प्रभास काफी चर्चा में रहते है . लेकिन पिछले कुछ समय से प्रभास अपनी शादी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है . कहते है जोड़ीया ऊपर से बनकर आती है लेकिन उन्हें ढूढना निचे ही पड़ता है . जैसा की सब जानते है की प्रभास इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज अभिनेता बन चुके है . वही हर लड़की उनसे शादी करने के लिए बेक़रार बैठी है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है उस एक्ट्रेस के बारे में जो प्रभास से शादी के लिए बिलकुल परफेक्ट है . क्युकी प्रभास और उनकी जोड़ी साथ में काफी अच्छी लगती है .
Leave a Comment