बॉलीवुड इंडस्ट्री कितनी बड़ी है ये तो हमे आपको बताने की जरूरत नही है. इस इंडस्ट्री में सक्सेस होने के लिए न जाने कितने ही लोग स्ट्रगल करते रहते है. कुछ ही होते है जिन्हें मंजिल मिलती है और वो अंजाम तक पहुचते है. बॉलीवुड में अगर सबसे ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वो है आपके लुक्स और आपकी एक्टिंग. बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की तो उनमे ये दोनों खूबी है. उन्होंने जितनी भी फिल्मे की है उनमे अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीता है. उनकी जबरदस्त एक्टिंग की उनकी पहचान है. उन्होंने खुद के लिए जो मुकाम बनाया है वो हर किसी के बस की बात नही है.
खैर ये तो हो गयी विद्या बालन की बात लेकिन आपको बता दे आज हम आपको बताने जा रहे है विद्या की बहन के बारे में जो दिखती है बेहद खुबसूरत. उनकी बहन का नाम है प्रियामणि जो की विद्या से उम्र में 5 साल छोटी है. अपनी बहन की तरह ही प्रियामणि एक मॉडल और एक्ट्रेस है जो साउथ इंडियन फिल्में किया करती है. उनका जन्म 4 जून 1984 को बंगलोर में हुवा था. उन्होंने फिल्मो में अपना डेब्यू एक तेलुगु फिल्म ‘एवरे अतगाड़ु’ से की थी. आपको बता दे उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मे और की लेकिन उन्हें लोगो के बीच पहचान मिली साल 2007 में आई एक तमिल फिल्म “प्रिठुवीरान” से. इस फिल्म के लिए उन्हें २ अवार्ड भी मिले थे. आपको बता दे की प्रियामणि तमिल, तेलुगु ले अलावा हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मो में भी काम कर चुकी है. उन्होंने शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक आइटम सोंग भी किया था.
प्रियामणि ने बहुत से डांस रियलिटी शो भी जज किये है, साथ ही उन्होंने कई शोर्ट फिल्म में भी काम किया है. साउथ सिनेमा में प्रियामणि काफी फेमस है. आप तस्वीरों में भी देख सकते है की वो विद्या बालन से भी काफी सुन्दर लगती है और उनके फैन की लिस्ट भी काफी लम्बी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो विद्या बालन की कजिन है और उन्होंने पिछले साल 23 अगस्त 2017 को एक इवेंट्स ओर्गनाइजर मुस्तफा राज के साथ शादी कर ली.
Leave a Comment