बॉलीवुड की फिल्मों की बात की जाये तो आप यह बात बखूबी जानते होंगे कि बॉलीवुड की फिल्म बिना खलनायक के अधूरी है . आज भले ही बॉलीवुड फिल्मो से एक विलन की भूमिका गायब होते हुए नज़र आ रही है पर एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड फिल्मों की कहानी की सफलता में जितना बड़ा हाथ नायक का होता है उतना ही एक खुखार विलन का भी . बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायको के बिना फिल्म की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है . बॉलीवुड में एक से एक खतरनाक और खुखार विलन हुए है जिनकी जबरदस्त भूमिका से लोग सच में काफी डरा करते थे . आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के एक ऐसी खूंखार विलन की नातिन के बारे में जो अब दिखने लगी है बेहद खूबसूरत .
हम बात कर रहे है बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने विलेन प्रेम चोपड़ा की जो अपनी एक चालक विलन की भूमिका के लिए जाने जाते है . प्रेम चोपड़ा ने अपने विलन के जबरदस्त किरदार से इंडस्ट्री में एक अलग ही छाप छोड़ी है . प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में इतना फेम कमाया है की लोग आज भी इन्हे याद करते हैं . 300 से भी ज़्यादा फिल्में कर चुके प्रेम चोपड़ा आज भले ही फिल्म ना कर सकते हो लेकिन उनके द्वारा निभाए गए हर किरदर आज भी लोगो के दिलो दिमाग में बेस हुए है . लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है प्रेम चोपड़ा की खूबसूरत नातिन साँची भल्ला की जो अब दिखने लगी है बेहद खूबसूरत .
Leave a Comment